कोविद १९ के दौर में बेरोजगारी से बचने के लिए ४५% लोगो ने शुरू कर दिया है स्वरोजगार आप भी करे स्वरोजगार की शुरुवात
मुर्गी पालन
NEEV INDIA PROJECT की मदद से इस लॉकडाउन में मुर्गी पालन का काम करके,कर सकते हैं शानदार कमाई..
गांव-देहात में घर के पिछवाड़े छोटे स्तर पर भी मुर्गी पालन का काम किया जाता है और बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए भी सरकार मदद करती है.
पोल्ट्री फार्मिंग एक ऐसा काम है जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है. मुर्गी पालन का काम पशुपालन से जुड़ा होता है
जमीन हम देंगे और आपका लोन भी करवाएंगे आपको बस सेटअप तैयार करना है|
NEEV INDIA PROJECTS-:हम NGO हैं और हम लोगों की सहायता करते हैं उनके व्यापार को बढ़ाने में|
जमीन की जरूरत:- मुर्गी पालन की शुरुआत करने के लिए आपको जगह का चुनाव अपने गांव या शहर से थोड़ी दूरी पर करना चाहिए ताकि, मुर्गियों पर प्रदूषण का असर न हो. पोल्ट्री फार्मिंग के लिए वह जगह चुनें जहां पानी, साफ हवा-धूप और वाहनों के आने-जाने का अच्छा इंतजाम हो.
पोल्ट्री फार्मिंग के लिए लोन और सब्सिडी:-पोल्ट्री फार्मिंग कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोन तो देती है साथ ही लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है. मुर्गी पालन के लिए सरकार 25 परसेंट तक सब्सिडी देती है. एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए यह सब्सिडी 35 फिसदी तक है. नाबार्ड मुर्गी पालन पर सब्सिडी देता है.
लोन लेने के लिए कागजात- मुर्गी पालन के लिए लोन लेने के लिए पहचान प्रमाण पत्र – जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट की जरूरत होती है.
- पासपोर्ट आकार की दो फोटो.
- पते के प्रूफ में राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल या फिर लीज एग्रीमेंट की जरूरत होती है.
- - बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की फोटो कॉपी.
- - मुर्गी पालन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट.
- इस तरह आप आसानी से बैंक लोन लेकर मुर्गी पालन का काम शुरू कर सकते हैं. मुर्गी पालन के लिए लोन की ज्यादा जानकारी आप अपने नजदीक के बैंक से हासिल कर सकते हैं.\
For Startup Business and Other Details Wts APP
7752917745
neevindialucknow@gmail.com
www.neevindiaprojects.in
Comments
Post a Comment